KL Rahul made the most of the opportunity to open the innings as he smashed a quickfire 70 off 36 balls to script India's 143-run victory against Ireland in the second T20I in Dublin.
आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में के एल राहुल ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका और उन्होंने आईपीएल की अपनी फॉर्म को जारी रखा और शानदार खेल दिखाया। राहुल ने आउट होने से पहले 36 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में राहुल ने 3 चौके और 6 छक्के ठोके।